डेली संवाद, शेखपुरा। Accident News: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि शहर में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
6 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के शेखपुरा में ट्रक-ऑटो की भयानक टक्कर हो गई है। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि 13 लोगों से भरा ऑटो नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गया। टक्कर आमने-सामने हुई है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर थी। इस हादसे में मां-बेटी और दादी-पोती की भी मौत हुई है।

हादसा नगर थाना क्षेत्र के एकसारी बीघा और कंबल गढ़ गांव के बीच शेखपुरा-सिकंदरा हाईवे पर हुआ है। टक्कर के बाद लोग गाड़ी से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सड़क पर लाशें बिखर गईं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






