Punjab News: डीजीपी की बड़ी कार्रवाई, 2 DSP किए सस्पेंड, इस मामले में हुआ एक्शन

पंजाब के जिला तरनतारन (Tarn Taran) में SSP के बाद अब 2 DSP को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें DSP (डिटेक्टिव) हरजिंदर सिंह और DSP (PBI) गुलजार सिंह शामिल हैं।

Muskan Dogra
1 Min Read
Suspend
Highlights
  • तरनतारन में 2 DSP को किया सस्पेंड
  • डीजीपी गौरव यादव ने की कार्रवाई
  • गिरफ्तारी पर नहीं दे सके ठोस जवाब

डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में डीजीपी गौरव यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 DSP को सस्पेंड कर दिया है।

2 DSP सस्पेंड

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) में SSP के बाद अब 2 DSP को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें DSP (डिटेक्टिव) हरजिंदर सिंह और DSP (PBI) गुलजार सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बता दे कि यह कार्रवाई अकाली उम्मीदवार की बेटी व IT विंग इंचार्ज पर दर्ज केस के मामले में की गई है। जिसमें दोनों अधिकारी हाईकोर्ट को केस दर्ज करने व IT विंग इंचार्ज की गिरफ्तारी पर ठोस जवाब नहीं दे सके।

इससे पहले तरनतारन चुनाव में वोटिंग से 3 दिन पहले चुनाव आयोग ने वहां की लेडी SSP रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *