डेली संवाद, मोहाली। Encounter In Punjab: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो बदमाश घायल हो गए है।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली (Mohali) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। ये घटना डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर हुई है। इस घटना में दो बदमाश घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। वहीं घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।







