Punjab News: पांच दिवसीय मेले की शुरुआत, विभिन्न प्रदर्शनियाँ और गतिविधियाँ शामिल

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि प्रदेश की महिलाओं को अपनी कुशलता, रचनात्मकता और हस्तनिर्मित उत्पादों को लोगों के सामने लाने के लिए सभी जिलों में चरणबद्ध रूप से ‘पंजाब सखी शक्ति मेले’ आयोजित किए जा रहे हैं। पहला मेला 26 नवंबर से संगरूर में शुरू हो गया है। संगरूर के रणबीर कॉलेज ग्राउंड में यह मेला 30 नवंबर तक चलेगा।

ये मेले ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहयोग से लगाए जा रहे हैं। ‘पंजाब सखी शक्ति मेले’ 26 नवंबर 2025 से संगरूर से शुरू होकर फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी 23 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों में हस्तकला, हथकरघा कपड़े, फुलकारी, घर की सजावट की वस्तुएँ, जैविक खाद्य पदार्थ, शहद, मसाले, डिटर्जेंट, फिनाइल तथा अन्य घरेलू उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके अलावा खाने-पीने के स्टॉल भी मेले की विशेष आकर्षण रहेंगे। तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि इन मेलों का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के उत्पादों को बड़े स्तर पर बाजार तक पहुँचाना है ताकि महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके। साथ ही ग्रामीण उत्पादकों और शहरी ग्राहकों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना भी इन मेलों का लक्ष्य है।

पंजाब की रंग-बिरंगी सांस्कृतिक विरासत भी इन मेलों के माध्यम से उभरकर सामने आती है। आम लोग इन मेलों के जरिए पंजाबी दस्तकारी और जैविक उत्पादों को निकट से जान सकेंगे। सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं की आय बढ़ाएगी बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेगी।

*मेले के लिए निर्धारित स्थान एवं तारीखें*

संगरूर में रणबीर कॉलेज ग्राउंड में 26 से 30 नवंबर 2025 तक मेला लगेगा। फरीदकोट में ऑफिसर्स क्लब, सादिक में 8 से 11 दिसंबर 2025 तक 4 दिन का मेला आयोजित किया जाएगा। बठिंडा में पुड्डा ग्राउंड पावर हाउस में 4 से 7 दिसंबर 2025 तक, जबकि अमृतसर के दशहरा ग्राउंड, रणजीत एवेन्यू में 8 से 11 दिसंबर 2025 तक मेला लगाया जाएगा।

तरन तारन में 11 से 14 दिसंबर 2025 तक, गुरदासपुर के पुराने बस स्टैंड में 15 से 18 दिसंबर 2025 तक और फाज़िल्का के प्रताप बाग में 26 से 30 दिसंबर, 2025 तक मेला लगेगा। जालंधर में विरसा विहार/देश भगत यादगार में 7 से 10 जनवरी 2026 तक, मोगा में 10 से 13 जनवरी 2026 तक और मुक्तसर में गुरु गोबिंद सिंह जी ग्राउंड में 14 से 17 जनवरी 2026 तक मेले आयोजित होंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *