डेली संवाद, चंडीगढ़। Panjab University News: चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव का ऐलान न होने को लेकर हंगामा जारी है। इसी बीच पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा के सदस्यों की तरफ से आज यूनिवर्सिटी बंद का ऐलान किया गया था।
छुट्टी का ऐलान
वहीं मगर इससे पहले ही पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) प्रशासन ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है और पहले स्थगित की गईं परीक्षाएं भी आगे टाल दी हैं। दूसरी तरफ देर शाम हुए प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि यूनिवर्सिटी में तनाव भरी शांति बनी हुई है। बाद दोपहर पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के सदस्यों की बैठक होनी है और उनकी तरफ से संघर्ष की अगली रणनीति का ऐलान किया जाना है। इस दौरान BJP के स्टेट कार्यालय को घेरने के साथ साथ जिला स्तर पर भी BJP का घेराव करने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
पीयू ने जहां सोमवार को 26 नवंबर को कैंपस खुला रखने का सर्कुलर जारी किया था, वहीं अब मंगलवार को बंद का नया सर्कुलर जारी कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि पीयू परिसर के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण विभाग तथा कार्यालय बुधवार को बंद रहेंगे।







