Punjab: पंजाब से संबंधित नशा तस्कर गिरफ्तार; हेरोइन, ICE सहित ड्रग मनी बरामद

पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने की चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस की ANTF ने खरड़ से एक नशा तस्कर को ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया।

Daily Samvad
3 Min Read
Drug smuggler with links to Tarn Taran arrested in Kharar
Highlights
  • पंजाब पुलिस के हाथ लगी सफलता
  • तरन तारन से संबंधित नशा तस्कर खरड़ से गिरफ्तार
  • 1.6 किलो ICE, 6.5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने की चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने खरड़ से एक नशा तस्कर को 5.084 किलो हेरोइन, 1.681 किलो आईसीई (मेथामफेटामाइन) और 6,50,000 रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार कर नशा तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।

आरोपी की पहचान हुई

यह जानकारी आज यहां पंजाब (Punjab) के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी। उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई एएनटीएफ रूपनगर रेंज द्वारा की गई है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तरनतारन के गोइंदवाल साहिब निवासी आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

नशों की खेप और ड्रग मनी बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने एक चमड़े का बैग और दो इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनें भी बरामद की हैं तथा उसकी सफेद शेवरलेट क्रूज़ कार (डीएल 82 एपी 9522) को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल वह नशे की खेप पहुंचाने में कर रहा था।

नशे की खेप की डिलीवरी का काम देखता

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार किये गये आरोपी के उस मुख्य हैंडलर से संबंध सामने आए हैं, जो ट्राइसिटी क्षेत्र में नशे की खेप की डिलीवरी और वितरण का काम देखता है। डीजीपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए एआईजी एएनटीएफ रूपनगर रेंज ए.एस. औलख ने बताया कि पुलिस को आरोपी और उसके साथियों के बारे में विशेष गुप्त सूचना मिली थी कि उन्होंने नशे की एक बड़ी खेप छिपा रखी है और खरड़ के नेचर हट-3 में एक फ्लैट में छिपे हुए हैं।

भगोड़े साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

इसके बाद डीएसपी एएनटीएफ योगेश कुमार के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम ने उक्त फ्लैट पर छापा मारा। उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध आकाशदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जबकि उसके दो साथी फ्लैट की बालकनी के साथ लगते खाली प्लॉट में कूदकर फरार होने में कामयाब हो गए।

Police Raid
Police Raid

एआईजी ने कहा कि आगे की जांच जारी है और दो फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है तथा आने वाले दिनों में और बरामदगी होने की संभावना है। इस संबंध में थाना एएनटीएफ मोहाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी तथा 29 के तहत FIR नंबर 305 दिनांक 24-11-2025 दर्ज की गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *