डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में जमीन की रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में अब 20 मिनट में रजिस्ट्री हो जाएगी जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
ईजी रजिस्ट्री प्रोजेक्ट की शुरुआत
मिली जानकारी के मुताबिक मुखयमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा फतेहगढ़ साहिब के तहसील ऑफिस से राज्य स्तरीय ईजी रजिस्ट्री प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। इसी के चलते पंजाब में अब 20 मिनट में रजिस्ट्री हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसके साथ ही लोग घर से भी रजिस्ट्री लिखवाकर ला सकते हैं। इसके अलावा, कोई तय रकम से ज्यादा रुपए मांगता है तो उसके खिलाफ शिकायत भी की जा सकती है। सीएम मान ने ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम लॉन्च करते समय ये बात कही है।
उन्होंने कहा कि पहले लोगों को रजिस्ट्री के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब टोकन के जरिए तय वक्त मिलेगा। सीएम मान ने यह भी कहा कि अगर कोई चाहे तो सरकारी मुलाजिम रजिस्ट्री करने के लिए मशीन लेकर उनके घर तक भी आ जाएंगे।






