डेली संवाद, अमृतसर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां फर्जी ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां युवती को सिंगापुर (Singapore) स्टडी बेस वीजा पर उनसे 7.50 लाख की ठगी कर ली है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के गोल्डन गेट स्थित जीके टूर एंड ट्रैवल में एजेंट रवींद्र सिंह ने सिंगापुर भेजने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी कर ली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पीड़ित सिमरजीत कौर ने बताया कि उसने सिंगापुर (Singapore) का स्टडी वीजा (Study Visa) लगवाने के लिए रवींद्र सिंह को 7.50 लाख रुपए दिए थे लेकिन आरोपी ने पैसे लेकर पीड़ित को फर्जी वीजा देकर सिंगापुर भेज दिया और उनसे फ्रॉड किया।

पीड़ित ने बताया कि सिंगापुर इमिग्रेशन ने नकली वीजा देखते ही युवती को हिरासत में लिया और अगले दिन वापस भारत भेज दिया। वहीं पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







