Punjab: अप्रैल 2022 से अब तक पंजाब में 2536 गैंगस्टर/अपराधी गिरफ्तार, 24 किया ढेर

Daily Samvad
2 Min Read
Police

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: संगठित अपराध के समाप्ति और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मजबूत प्रतिबद्धता के तहत, पंजाब पुलिस ने अप्रैल 2022 से अब तक 962 आतंकी/अपराधी मॉड्यूल्स का पर्दाफाश, 24 गैंगस्टरों/अपराधियों का एनकाउंटर, और 2536 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। यह जानकारी आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

4.69 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य से गैंगस्टर कल्चर को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी ) प्रमोद बान की अगुवाई में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से
2086 हथियार, 564 वाहन, 79 किलो हेरोइन, और 4.69 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

3 बहादुर जवान शहीद, 41 पुलिसकर्मी घायल हुए

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच कम से कम 324 बार मुठभेड़ हुई। इन कार्रवाईयों में पुलिस ने 24 गैंगस्टरों/अपराधियों को ढेर किया और 515 को गिरफ्तार किया, जिनमें से 319 आरोपी घायल भी हुए। डीजीपी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इन अभियानों के दौरान पंजाब पुलिस के 3 बहादुर जवान शहीद हुए, जबकि 41 पुलिसकर्मी घायल हुए।

arrest

एजीटीएफ के गठन के बाद से यह यूनिट राज्य और देश के अन्य हिस्सों में गैंगस्टर तत्त्वों के खिलाफ लगातार ठोस और समन्वित कार्रवाई कर रही है। साथ ही, यह टास्क फोर्स विभिन्न फील्ड यूनिटों के साथ रियल-टाइम इंटेलिजेंस साझा कर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियानों को मजबूत बना रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *