डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: Gangsters Open Fire at AAP Leader Daljit Raju House in Fagwara-पंजाब में गैंगस्टरों और वसूली गैंग का दहशत बढता ही जा रही है। सत्ताधारी पार्टी के एक नेता के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 करोड़ रुपए फिरौती की पर्ची छोड़ गए हैं। बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत पैदा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) फगवाड़ा रोड स्थित गांव में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू (Daljit Raju) दरवेश के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से 5 करोड़ की फिरौती संबंधी धमकी भरी चिट्ठी फेंककर फरार हो गए।

ताबड़तोड़ फायरिंग
गांव के सरपंच और दलजीत राजू के करीबियों के अनुसार यह घटना रात करीब 1 बजे हुई। हमलावरों ने 45 बोर की आधुनिक पिस्टल से करीब 16 राउंड फायर किए। पुलिस ने सभी कारतूसों के खोल मौके से बरामद कर लिए हैं।
वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है, जिसमें दोनों हमलावरों को लगातार फायरिंग करते और बीच-बीच में मैगजीन बदलते हुए देखा जा सकता है।
राजा काला गैंग के नाम की धमकी
भागते समय हमलावर चार कागज के टुकड़े फेंक गए, जिन पर “राजा काला गैंग – 5 करोड़” लिखा हुआ था। पुलिस इन चिट्ठियों को भी सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले चुकी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही SHO सदर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास की CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। एसपी फगवाड़ा ने भी मामले की गंभीरता देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है।
कौन हैं दलजीत राजू?
दलजीत राजू फगवाड़ा के प्रभावशाली राजनीतिक चेहरों में से एक माने जाते हैं। पहले वे कांग्रेस से जुड़े रहे और जिला कपूरथला के प्रधान भी रह चुके हैं।

बाद में वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान के करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा वे सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के भी नजदीकी बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वे फगवाड़ा देहाती कांग्रेस के प्रधान भी रह चुके हैं और क्षेत्र के 91 गांवों में खासा रसूख रखते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और CCTV फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर हमलावरों की तलाश जारी है।







