Punjab News: पंजाब में मनरेगा की गड़बड़ियों की होगी जांच, केंद्र से भेजी जाएगी टीम- शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री आवास और आजीविका योजनाओं का त्वरित लाभ पंजाब को मिल रहा है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 5 लाख बहनों के लिए विशेष पैकेज, बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मकानों पर अलग से सहायता- शिवराज सिंह

Daily Samvad
10 Min Read
Shivraj Singh Chouhan In Punjab Reviews MNREGA
Highlights
  • किसानों को मुफ्त कनक बीज के लिए 74 करोड़ की स्वीकृति
  • बरसीम के 12,500 क्विंटल बीज वितरण की अलग व्यवस्था
  • मनरेगा में 100 से बढ़ाकर 150 दिन का रोजगार

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: Shivraj Singh Chouhan in Punjab Reviews MNREGA Meets Farmers At CPRI Jalandhar – केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंजाब प्रवास के दौरान जालंधर में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और हितग्राहियों से संवाद किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत की।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पंजाब (Punjab) में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) में गड़बड़ियों और अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक दल भेजा जाएगा। श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि मनरेगा गरीबों और ग्रामीण मजदूरों की आजीविका से सीधे जुड़ी योजना है, इसलिए इसमें एक रुपये की भी हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बेईमानों पर होगा एक्शन

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जहां भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के समग्र विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र की सभी योजनाओं का त्वरित लाभ पंजाब को दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सामान्यतः मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है, लेकिन पंजाब में बाढ़ के कारण फसलें खराब होने और खेतों में काम के अवसर घटने की आशंका को देखते हुए यहां विशेष व्यवस्था की गई है।

Shivraj Singh Chouhan In Punjab Reviews MNREGA
Shivraj Singh Chouhan In Punjab Reviews MNREGA

उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए मनरेगा में रोजगार के दिन बढ़ाकर 150 दिन किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर मजदूरों को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र की इस पहल को स्वीकार किया है और अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंद मजदूरों को अधिक दिनों का रोजगार समय पर मिले।

आर्थिक सुरक्षा देना केंद्र सरकार की प्राथमिकता

उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण परिवारों को कठिन समय में आर्थिक सुरक्षा देना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही, शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि पंजाब में मनरेगा के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें फर्जी जॉब कार्ड बनना, ठेकेदारों के माध्यम से काम कराया जाना, काम मांगने के बावजूद मजदूरों को रोजगार न मिलना और नहरों की सफाई जैसे कार्यों में बिना वास्तविक काम के भुगतान जैसी अनियमितताएं शामिल हैं।

उन्होंने साफ कहा कि मनरेगा की धनराशि ठेकेदारों या बिचौलियों के लिए नहीं, बल्कि गरीब मजदूरों को रोजगार देने के लिए है, इसलिए ऐसे सभी मामलों की गहन जांच कर दोषियों को दंडित करना जरूरी है। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार पंजाब में मनरेगा के लिए अब तक कुल 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध करा चुकी है और इसी वित्त वर्ष में राज्य को 842 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि जिन जिलों से शिकायतें आई हैं, वहां तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए, जबकि केंद्र की टीम भी मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करेंगी, ताकि यदि कहीं मनरेगा का पैसा गलत हाथों में गया हो तो उसे रोका जा सके और गरीब मजदूरों को उनका पूरा हक दिलाया जा सके। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण सड़कों, पेयजल, आवास और आजीविका बढ़ाने वाली योजनाओं के जरिए गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

बहनों के लिए विशेष पैकेज दिया गया

श्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत चल रहे आजीविका मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) सक्रिय हैं, जिनसे लगभग 5 लाख बहनें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि हाल की बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इन बहनों के लिए विशेष पैकेज दिया गया है, ताकि वे अपने कार्यों को सुचारू रूप से जारी रख सकें और आजीविका के साधन मजबूत कर सकें। श्री चौहान ने कहा कि विशेष सहायता से स्वयं सहायता समूहों की बहनों के छोटे-छोटे व्यवसाय और आजीविका से जुड़े काम पूरे हो सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाढ़ से प्रभावित परिवारों के मकानों पर समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले 14 हजार और बाद में 36 हजार मकानों की सूची केंद्र को भेजी, जिनमें से लगभग 30 हजार आवासों की स्वीकृति हो चुकी है, जबकि करीब 6 हजार स्वीकृतियां लंबित हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बाढ़ में जिन गरीब परिवारों के घर टूट गए हैं, उनके मकान राज्य द्वारा तुरंत स्वीकृत कर बनाए जाने चाहिए और इस प्रक्रिया में किसी तरह की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने यह भी रेखांकित किया कि पिछले वर्षों में केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के एक लाख से अधिक गरीब परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किए गए थे, लेकिन उनमें से केवल लगभग 76 हजार की ही स्वीकृतियां राज्य द्वारा जारी हो पाई हैं।

फसल नुकसान की भरपाई

उन्होंने राज्य सरकार से स्पष्ट किया कि या तो शेष पात्र लाभार्थियों को तुरंत स्वीकृति दी जाए या यदि किसी मामले में अपात्रता है तो उसे समयबद्ध तरीके से दर्ज कर केंद्र को बताया जाए, ताकि किसी भी वास्तविक पात्र गरीब परिवार का पक्का घर बनने से न रह जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण में सहायता देने के लिए भी विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया है, ताकि जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें शीघ्र राहत मिल सके।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पंजाब के किसानों को बाढ़ से हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्र सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को कनक के बीज मुफ्त में वितरित करने के लिए 74 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि बरसीम के बीज के लिए भी अलग बजट दिया गया है, ताकि लगभग 12,500 क्विंटल बीज का वितरण किया जा सके और बुवाई में किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

Shivraj Singh Chouhan In Punjab Reviews MNREGA
Shivraj Singh Chouhan In Punjab Reviews MNREGA

उन्होंने कहा कि यह सहायता कोई एहसान नहीं, बल्कि पंजाब की जनता की विनम्र सेवा की भावना से दिया जा रहा सहयोग है। श्री चौहान ने कहा कि कृषि विभाग और ग्रामीण विकास विभाग, दोनों की ओर से पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में किसान और ग्रामीण परिवार जल्दी सामान्य स्थिति में लौट सकें।

पंजाब सरकार के साथ सहयोग

आजीविका मिशन पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सुचारू क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार लगातार पंजाब सरकार के साथ सहयोग कर रही है। स्वयं सहायता समूहों की क्षमता बढ़ाने, सस्ती ऋण सुविधा और मार्केट लिंक प्रदान करने के लिए भी केंद्र की विभिन्न योजनाओं को जोड़ा जा रहा है।

श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पंजाब के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और राज्य के किसानों, मजदूरों तथा ग्रामीण परिवारों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए केंद्र की यह प्रतिबद्धता केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर चल रही योजनाओं और स्वीकृत आर्थिक पैकेजों में साफ दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता की सेवा के इसी लक्ष्य के साथ वे बार-बार राज्य के दौरे पर आते रहेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की स्वयं समीक्षा करते रहेंगे। चौहान ने जालंधर प्रवास के दौरान हुई बैठक के संदर्भ में उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य के समन्वित प्रयास से पंजाब के गांव आने वाले समय में और अधिक सक्षम और समृद्ध बनेंगे।

इस मौके इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, अनिल सरीन, प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी, सरबजीत सिंह मक्कड़, जगबीर बराड़, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी आदि मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *