St Soldier News: SSMTI कपूरथला रोड में NSS वॉलंटियर्स के लिए ट्यूबरकुलोसिस पर किया अवेयरनेस सेशन

Muskan Dogra
1 Min Read
St Soldier News

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट कपूरथला रोड में एनएसएस वॉलंटियर्स के लिए ट्यूबरकुलोसिस पर एक अवेयरनेस सेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस सेशन का मकसद स्टूडेंट्स को टी.बी से बचाव, लक्षण, इलाज और जल्दी पता चलने की अहमियत के बारे में बताना था।

वॉलंटियर्स को गाइड किया गया कि युवा कैसे एक हेल्दी और टी.बी-फ्री समाज बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस पहल के तहत, एनएसएस वॉलंटियर्स ने टी.बी मुक्त अभियान में एक्टिव रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने टी.बी अवेयरनेस के बारे में खास मैसेज देते हुए जानकारी देने वाले और क्रिएटिव पोस्टर तैयार किए।

St Soldier News
St Soldier News
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

पोस्टरों में पब्लिक हेल्थ के प्रति उनका डेडिकेशन और सोशल ज़िम्मेदारी दिखी। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने एनएसएस वॉलंटियर्स की कोशिशों की तारीफ़ की। उन्होंने स्टूडेंट्स को ऐसी सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज़ में योगदान देते रहने के लिए हिम्मत दी और कम्युनिटी लेवल पर अवेयरनेस फैलाने की अहमियत पर ज़ोर दिया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *