डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में 13 साल की मासूम बच्ची की कत्ल से जहां पूरा पंजाब (Punjab) दुखी है। कत्ल की गई बच्ची की मां ने मामले में त्वरित न्याय के लिए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने पुलिस अफसरों पर भी आरोप लगाया है।
जालंधर (Jalandhar) के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची की हत्या के मामले में मां ने राज्यपाल और डीजीपी को पत्र लिख कर न्याय की मांग की है। साथ ही इस मामले में दो पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सीएम और राज्यपाल से शिकायत
मुख्य़मंत्री, राज्यपाल, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा है कि एएसआई को डिसमिस करना ठीक, लेकिन इसमें कुछ और अफसर भी शामिल हैं, उनके खिलाफ जांच की जाए और उन पर एक्शन लिया जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पीड़िता की मां ने इस संबंध में सीपी धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur IPS) को शिकायत सौंपी है और इसकी कॉपी राज्यपाल तथा डीजीपी (DGP Punjab) को भी भेजी है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा है कि इसकी जांच एडीसीपी सिटी-2 हरदिंर सिंह गिल को सौंपी गई है।

इस बीच, सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि केस में लापरवाही बरतने वाले सस्पेंडेड ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पीसीआर के दो ASI—लखबीर सिंह और हरदीप सिंह—को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ASI मंगत राम की गंभीर कोताही सामने आई है।






