डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में आज सफाई मुलाजमों के दूसरे गुट ने हड़ताल कर दिया है। डिच और टिप्पर के ड्राइवर ने कूड़े से भरी टिप्पर गाड़ियां और जेसीबी मशीन नगर निगम मुख्यालय के गेट के सामने खड़ी करके रास्ता ही बंद कर दिया है। जिससे मेयर और निगम कमिश्नर समेत अफसर की गाड़ियां मुख्यालय में एंट्री नहीं कर पाई।
जमकर नारेबाजी
जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के मुलाजिमों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगी नहीं मानी जाती वे लोग काम पर नहीं करेंगे। इस दौरान मेयर के दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जालंधर नगर निगम के मुलाजिमों ने निगम दफ्तर के सामने आज जमकर हंगामा किया और हड़ताल कर दिया। मुलाजिमों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक वह लोग कम पर वापस नहीं आएंगे।
लगातार नहीं मिल रही सैलरी
हड़ताल पर गए नगर निगम के मुलाजिमों ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम के बाहर धरना दिया था तब एक महीने की सैलरी रिलीज की गई लेकिन उनका लगातार सैलरी नहीं मिल रही है। यूनियन के नेताओं ने कहा है कि मुलाजमो को अगर सैलरी नहीं मिलेगी तो काम नहीं किया जाएगा।

उधर मेयर वनीत धीर ने इस समस्या के हल को लेकर नगर निगम यूनियन के नेताओं की एक मीटिंग मेयर हाउस में बुलाई है। मेयर ने कहा है कि इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा और कच्चे मुलाजिमों को नियमित तौर पर वेतन रिलीज किया जाएगा।






