डेली संवाद, चंडीगढ़। Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतपाल अपनी पैरोल को लेकर एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंच गया है।
अमृतपाल पहुंचे हाईकोर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) से खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) फिर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया हैं। उसने संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए पैरोल न देने के लिए पंजाब सरकार के फैसले को चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को अमृतपाल की पैरोल पर एक हफ्ते में फैसला लेने को कहा था लेकिन सरकार ने उसे खारिज कर दिया था।
जेल में बंद अमृतपाल
इस संबंध में DC और SSP ने रिपोर्ट दी कि अमृतपाल को पैरोल से माहौल बिगड़ सकता है। अमृतपाल इस वक्त NSA के केस में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। वह 2024 में खडूर साहिब सीट से करीब 2 लाख वोटों से चुनाव जीतकर जेल में रहते ही चुनाव जीत गया था।






