डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Police DSP Transfers Posting News: पंजाब सरकार ने 18 आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले के बाद अभी अभी राज्य के 61 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें जालंधर देहात में पड़े फिल्लौर के डीएसपी की भी तबादला कर दिया गया है।
पंजाब (Punjab) सरकार ने 61 डीएसपी का तबादला करते हुए तुरंत नए स्टेशन पर ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं। जालंधर देहात पुलिस के फिल्लौर के डीएसपी सरवण सिंह का भी तबादला किया गया है। डीएसपी सरवण सिंह का नाम नाबालिग से गंदी बात करने वाले सस्पैंड SHO भूषण कुमार के साथ जुड़ा था।

सस्पैंड हुए SHO भूषण कुमार के डीएसपी हटाए गए
फिल्लौर में SHO तैनात रहे भूषण कुमार ने एक नाबालिग और उसकी मां से गंदी बात की। रेप पीड़ितों की शिकायत सुनने की बजाए उसके साथ गंदी बात करते रहे। जिससे भूषण कुमार को सस्पैंड कर दिया गया। भूषण कुमार के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत कई एफआईआर दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
फिल्लौर के डीएसपी सरवण सिंह पर सस्पैंड एसएचओ को बचाने का आरोप लगा था। पीड़िता और उसकी मां ने सरवण सिंह पर भी आरोप लगाए थे। साथ ही सरवण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। अब सरवण सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया है।

भारत मसीह को फिल्लौर का प्रभार
फिल्लौर में सरवण सिंह की जगह अब भारत मसीह को डीएसपी तैनात किया गया है। जबकि सरवण सिंह को साइबर क्राइम में तैनात किया गया है। इसी तरह जालंधर वेस्ट के एसीपी सरवणजीत सिंह को भी हटा दिया गया। जालंधर कैंट के एसीपी बबनजीत सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
इन अफसरों का हुआ Transfer










