Punjab Police: पंजाब में 61 DSP का तबादला, जालंधर में सभी हलकों के ACP हटाए गए, पढ़ें Transfer List

फिल्लौर के डीएसपी सरवण सिंह पर सस्पैंड एसएचओ को बचाने का आरोप लगा था। पीड़िता और उसकी मां ने सरवण सिंह पर भी आरोप लगाए थे। साथ ही सरवण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।

Daily Samvad
2 Min Read
Transfers Posting News
Highlights
  • सरवण सिंह पर SHO भूषण कुमार को बचाने का लगा था आरोप
  • फिल्लौर के डीएसपी सरवण सिंह हटाए गए
  • जालंधर में अफसरों का भी हुई तबादला

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Police DSP Transfers Posting News: पंजाब सरकार ने 18 आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले के बाद अभी अभी राज्य के 61 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें जालंधर देहात में पड़े फिल्लौर के डीएसपी की भी तबादला कर दिया गया है।

पंजाब (Punjab) सरकार ने 61 डीएसपी का तबादला करते हुए तुरंत नए स्टेशन पर ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं। जालंधर देहात पुलिस के फिल्लौर के डीएसपी सरवण सिंह का भी तबादला किया गया है। डीएसपी सरवण सिंह का नाम नाबालिग से गंदी बात करने वाले सस्पैंड SHO भूषण कुमार के साथ जुड़ा था।

Suspended SHO Bhushan Kumar
Suspended SHO Bhushan Kumar

सस्पैंड हुए SHO भूषण कुमार के डीएसपी हटाए गए

फिल्लौर में SHO तैनात रहे भूषण कुमार ने एक नाबालिग और उसकी मां से गंदी बात की। रेप पीड़ितों की शिकायत सुनने की बजाए उसके साथ गंदी बात करते रहे। जिससे भूषण कुमार को सस्पैंड कर दिया गया। भूषण कुमार के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत कई एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

फिल्लौर के डीएसपी सरवण सिंह पर सस्पैंड एसएचओ को बचाने का आरोप लगा था। पीड़िता और उसकी मां ने सरवण सिंह पर भी आरोप लगाए थे। साथ ही सरवण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। अब सरवण सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया है।

SHO Bhushan Kumar
SHO Bhushan Kumar

भारत मसीह को फिल्लौर का प्रभार

फिल्लौर में सरवण सिंह की जगह अब भारत मसीह को डीएसपी तैनात किया गया है। जबकि सरवण सिंह को साइबर क्राइम में तैनात किया गया है। इसी तरह जालंधर वेस्ट के एसीपी सरवणजीत सिंह को भी हटा दिया गया। जालंधर कैंट के एसीपी बबनजीत सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

इन अफसरों का हुआ Transfer















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *