डेली संवाद, संगरूर। PRTC Buses Strike: पंजाब (Punjab) में आज रोडवेज और PRTC कर्मचारी हड़ताल पर है जिसके चलते पूरे पंजाब में सरकारी बसें बंद है और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिसकर्मी झुलसा
इस बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) में एक मुलाजिम ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे रोकने के चक्कर में पुलिसकर्मी झुलस गया। बता दे कि पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं लुधियाना (Ludhiana) में रोडवेज मुलाजिम बस स्टैंड पर पानी की टैंकी पर चढ़ गया। उसे नीचे उतरने के लिए कहा गया तो मुलाजिम बोला- पंजाब सरकार के मारने से अच्छा है, ऐसे ही मर जाएं। वह पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है।

इसके साथ ही मानसा के बुढलाडा में भी 3 मुलाजिम पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार ने किलोमीटर स्कीम टेंडर का फैसला न बदला तो आग लगा लेंगे। वहीं पटियाला में पुलिस और रोडवेज मुलाजिमों के बीच झड़प हुई है।






