डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में नशा बेचने से रोकने पर गोलियां चली है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। व्यक्ति के कंधे में 2 गोलियां लगी है जिसके बाद उनको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
घायल की पहचान 46 वर्षीय दिलबाग सिंह के रूप में हुई, जो घर बनाने के ठेके लेते हैं। घटना उस समय हुई जब वह काम से घर लौट रहे थे। परिवार के मुताबिक, गांव के ही डेविड ने करीब 20–25 साथियों के साथ मिलकर दिलबाग पर गोलियां चलाईं।
कई लोगों ने किया हमला
वहीं दिलबाग सिंह की पत्नी बलजीत कौर ने कहा कि मेरा पति अमृतधारी हैं और गांव में नशा बेचने का विरोध करते थे। इसी वजह से डेविड और उसके साथ आए कई लोगों ने रात में उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कई युवकों के हाथों में हथियार थे।

पत्नी ने लगाया आरोप
इसके साथ ही बलजीत कौर ने यह भी दावा किया कि गांव में महताब नाम के व्यक्ति की शह नशा बिकता है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।






