डेली संवाद, हरियाणा। Stray Dogs: मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आवारा कुत्तों और बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी विभागों, नगर निकायों और जिला प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi) ने कहा कि बड़े कुत्ता आश्रय स्थल, 24×7 हेल्पलाइन, नसबंदी-टीकाकरण, डिजिटल रिकॉर्ड-कीपिंग और तेज पकड़-रिस्क्यू कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से मजबूत किया जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
उन्होंने राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों से बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन और नगर निकायों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि पशुओं की सुरक्षित शिफ्टिंग और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्कूलों, अस्पतालों, खेल परिसरों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों में भी सुरक्षा उपाय, फेंसिंग और जागरूकता गतिविधियों को तेज करने को कहा गया।प्रदेश स्तर पर एक विस्तृत कार्य-योजना तैयार की जा रही है ताकि सार्वजनिक सुरक्षा और पशु कल्याण—दोनों को ध्यान में रखकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।






