डेली संवाद, चंडीगढ़। PRTC Buses Strike: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों का दूसरे दिन शनिवार को भी धरना जारी है।
धरना दूसरे दिन भी जारी
बता दे कि पंजाब सरकार द्वारा किलोमीटर स्कीम की बसों के टेंडर निकालने के विरोध में शुक्रवार से प्रर्दशन कर रहे पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों का धरना दूसरे दिन यानि शनिवार को भी जारी है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
कर्मचारियों ने पूरे पंजाब (Punjab) में अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषणा कर दी है। सरकारी बसों के चलने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। पूरे प्रदेश में बसों का संचालन ठप कर दिया गया है। कर्मचारियों ने अपनी मांगें न माने जाने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।

बसों का संचालन बिल्कुल बंद
बठिंडा, जगरांव, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर समेत तमाम शहरों में बसों का संचालन बिल्कुल बंद कर दिया गया है। लंबित मांगों को लेकर पीआरटीसी बसों में कार्यरत कच्चे कर्मियों ने शनिवार को एक बार फिर जगरांव बस स्टैंड पर धरना दे दिया।






