डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में एक पंजाब की महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि महिला को उसके देवर ने कनाडा में जिंदा जलाकर मार दिया।
महिला को जिंदा जलाकर मारा
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के डेल्टा शहर में पंजाब की महिला को जिंदा जलाकर मार दिया है। बताया जा रहा है कि महिला मनदीप कौर की हत्या उसके देवर ने की है। देवर ने पहले भाभी की कार का एक्सीडेंट किया और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया।

दोनों कनाडा में थे PR
वहीं पुलिस ने देवर गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित मनदीप कौर लुधियाना (Ludhiana) के गुज्जरवाल की रहने वाली बताई जा रही है। बताया रहा है कि दोनों कनाडा (Canada) में PR थे। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
डेल्टा पुलिस के अनुसार 26 अक्तूबर को रात के 11:20 बजे हाईवे 17 के 7000 ब्लॉक में एक कार हादसा हुआ। इसके बाद कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कार का जायजा लिया तो उसमें एक महिला थी, जो जलने के कारण मर चुकी थी।

वहीं पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि देवर ने भाभी का कत्ल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया। 25 नवंबर को डेल्टा पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की और कोर्ट ने चार्ज फ्रेम कर दिए।






