डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) में कनाडा (Canada) से डिपोर्ट होकर आई महिला ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या कर दी गई है जिसके बाद उसने पति की लाश को छत पर छिपा दिया।
बॉयफ्रेंड के साथ पति की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में एक महिला ने अवैध संबंध के चलते पति की हत्या कर दी है। आरोपी महिला की पहचान रुपिंदर कौर के रूप में हुई है जिसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

लाश को छत पर छुपाया
हत्या करने के बाद उसने लाश को छत पर छुपा दिया। इसके बाद आधी रात को खुद ही शोर मचाना शुरू कर दिया कि पति की मौत हो गई है। आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उसने बताया कि किसी ने पति के साथ कुछ कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि 2023 में गुरविंदर सिंह की शादी रुपिंदर कौर से हुई थी। शादी के बाद वह कनाडा (Canada) चली गई, लेकिन 2024 में डिपोर्ट होकर वापस लौटी। इसी दौरान उसका कनाडा से ही डिपोर्ट हुए बल्लूआणा निवासी हरकंवलप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध बन गए।

मृतक के परिवार वालों ने बताया गुरविंदर को दोनों के संबंधों की जानकारी थी। वह परिवार को कई बार बता चुका था कि उसकी पत्नी और हरकंवलप्रीत उसके लिए खतरा बन सकते हैं और उसकी हत्या भी करवा सकते हैं।
रुपिंदर कौर गिरफ्तार
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने रुपिंदर कौर और हरकंवलप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी पत्नी रुपिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाशी की जा रही है।






