Bus Strike: बसों की स्ट्राइक को लेकर मुलाजिमों ने किया बड़ा ऐलान, जाने

Daily Samvad
2 Min Read
Buses Strike

डेली संवाद, चंडीगढ़। Bus Strike: बसों से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चल रही हड़ताल की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बसें कल से पूरे पंजाब में चलेंगी

पंजाब (Punjab) में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है। किलोमीटर स्कीम को लेकर बीते दो दिन से हड़ताल चल रही थी, जिसपर दोबारा फिर सहमति हो गई। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर से कर्मचारी यूनियन की आज यानी रविवार को 7 घंटे मीटिंग के बाद ये फैसला हुआ। पनबस-PRTC की बसें अब कल से पूरे पंजाब में चलेंगी।

strike
strike

पंजाब में किलोमीटर स्कीम की बसों का टेंडर रद्द करने के विरोध में ये हड़ताल चल रही थी, जिसपर अब कर्मचारी यूनियन विरोध नहीं करेगी। यूनियन ने कहा कि ये सरकार का काम है और हम इसमें दखल नहीं देंगे।

सरकार ने 1000 नई बसें चलाने का भी वादा किया

बीते दिनों सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए हड़ताल की अगुआई करने वाले यूनियन के 5 नेताओं को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया था। अब उनके सस्पेंशन वापसी और हिरासत में लिए गए कर्मियों को छोड़ने पर सरकार और यूनियन में सहमित बन गई है। सरकार ने 1000 नई बसें चलाने का भी वादा किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

विभाग ने इस संबंध में सभी कच्चे मुलाजिमों को मेल भेजकर कार्रवाई की सूचना दी गई थी। मेल में कहा गया है कि कर्मचारियों ने इल्लीगल धरने में भाग लेकर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। रूट पर बस न चलाने के एवज में जुर्माना लगाया गया और सभी संबंधित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से सस्पेंड कर दिया गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *