डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: सोमवार से दिसंबर का महीना शुरु होगा। इस दौरान ठंड भी बढ़ने लगी। दिसंबर में पंजाब के स्कूलों में कई छुट्टियां हैं। हर साल दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में विंटर हालीडे होती है। जिससे दिसंबर में कई दिनों तक छुट्टियां रहेंगी।
पंजाब (Punjab) के स्कूलों में दिसंबर महीने में कई छुट्टियां (Holiday) हैं। इसके अलावा दिसंबर महीने में 7 दिसंबर (रविवार), 13 दिसंबर (दूसरा शनिवार), 14 दिसंबर (रविवार) 21 दिसंबर (रविवार), 25 दिसंबर को क्रिसमस, 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 28 दिसंबर (रविवार) की छुट्टी रहेगी।

विंटर ब्रेक भी होगा
वहीं पंजाब में आमतौर पर 25 दिसंबर से एक सप्ताह की विंटर ब्रेक शुरू हो जाती है। हालांकि ठंड बढ़ने के कारण विंटर ब्रेक का ऐलान जल्दी किया जा सकता है। कुल मिलाकर दिसंबर महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
स्कूल में छुट्टियों को लेकर छात्रों को बेसब्री से इंतजार होता है। जिससे दिसंबर महीने में छात्रों की मौज भी लगने वाली है। क्योंकि दिसंबर महीने में एक साथ कई छुट्टियां होंगी।






