डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जलांधर में आज फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। जानकरी के अनुसार ये हादसा जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर फगवाड़ा के फ्लाईओवर पर हुआ। जिसके बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। फगवाड़ा फ्लाईओवर पर चल रही एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में बदल गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया नियंत्रण
हादसे के समय कार में मौजूद पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार खन्ना से जालंधर (Jalandhar) की ओर जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वाहन फगवाड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचा, गाड़ी ज्यादा गर्म होने और संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ और अचानक आग भड़क उठी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
आग लगते ही कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत सभी यात्रियों को वाहन से उतार लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया।
कार पूरी तरह जलकर खाक
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, कार में भीषण लपटें उठ रही थीं और इंजन पूरी तरह जल चुका था। आग इतनी तेज थी कि कार का बड़ा हिस्सा पलभर में जलकर राख हो गया।
हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल जली हुई कार को हाईवे से हटा दिया गया है और यातायात सामान्य हो गया है। कार का आगे का हिस्सा और सीटे पुरी जल कर खाक हो गई।






