Punjab News: पार्षद पति के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read
Arrested

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के मोहाली में पुलिस ने पार्षद पति को गिरफ्तार कर लिया है। नयागांव में बच्चों के टीकाकरण अभियान के दौरान बाधा डालने के मामले में पार्षद पति बबलू कोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। हालांकि बाद में एसडीएम खरड़ (SDM Kharar) की अदालत से पार्षद पति को जमानत मिल गई। यह कार्रवाई पंजाब स्टेट चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन (Punjab State Child Rights Protection Commission) की चेयरपर्सन के आदेश पर की गई।

Police
Police

पार्षद पर धमकाने का आरोप

स्वास्थ्य विभाग की टीम नयागांव की जनता कॉलोनी में घर-घर जाकर बच्चों को टीके लगा रही थी। इसी दौरान बबलू कोरी ने टीकाकरण टीम को रोक दिया और सरकारी कार्य में दखल दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया गया और टीकाकरण कार्य नहीं करने दिया गया।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं

टीम ने इस घटना की शिकायत नयागांव पुलिस थाने में की, लेकिन तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। इसके बाद मामला पंजाब स्टेट चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन तक पहुंचा। चेयरपर्सन ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।

FIR
FIR

FIR के बाद गिरफ्तारी

आदेश के बाद पुलिस ने बबलू कोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें एसडीएम खरड़ की अदालत में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

जहां से उन्हें जमानत मिल गई। यह मामला टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान में बाधा डालने को लेकर गंभीर रूप से देखा जा रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *