डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Gangwar News Update: Two Killed, Several Injured in Ludhiana Wedding Shootout – पंजाब में फिर से गैंगवार हुई है। बाठ कैसल रिसोर्ट (Bath Castle Resort) में एक शादी समारोह में दो गैंग आमने-सामने हो गए। दोनों गैंग के बदमाशों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। कई बारातियों को भी गोली लगी है।
जानकारी के मुताबित पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में गांव ल्लतों के नजदीक बाठ कैसल रिसोर्ट (Bath Castle Resort) में देर रात दो गुटों में गैंगवार हो गई। दोनों पक्षों की तरफ़ से 50 से ज़्यादा राउंड फायरिंग की गई। जिसमे महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बाराती ज़ख़्मी हो गए।

ताबड़तोड़ फायरिंग से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फ़ायरिंग के दौरान बारातियों ने कुर्सियों के नीचे छिप कर जान बचाई। दोनों पक्षों के गैंगस्टर्स फरार हो गए। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके और पहुँची है। वहीं जख़्मियों को डीएमसी अस्पताल (DMC Hospital) लेकर जाया गया और यहाँ भी अस्पताल लोगों की भीड़ से भर गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जानकारी के मुताबिक़ बाठ कैसल (Bath Castle Resort) में एक मेले के ठेकेदार की शादी थी। यहां शहर के विधायक और अन्य नेता भी बुलाये गए थे। शादी में सब्जी मंडी में ठेकेदारी करने वाले और कुछ गैंगस्टर भी बुलाये गए थे जिनकी आपस में पुरानी रंजिश चल रही है।

शराब के नशे में थे गैंगस्टर
शादी में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए शराब के नशे में होने के चलते दोनों पक्षों की तरफ़ से फायरिंग की गई । जिसमे महिला समेत दो की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। इस गोलीकांड के इलाके में सनसनी फैल गई है।







