डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा आरोप लगाया है जिससे राजनीति में हड़कंप मच गया है।
ट्वीट करने की दी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन पर एक मंत्री को कैबिनेट से हटाने का जबरदस्त दबाव बनाया था और जब उन्होंने इनकार किया तो ट्वीट करने की धमकी तक दे डाली।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
उन्होंने बताया कि ये घटना 2018 की है, जब वे पंजाब के मुख्यमंत्री थे। तब राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात कर एक समाचार पत्र की कटिंग दिखाई, जिसमें एक मंत्री पर कथित अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए गए थे। कैप्टन के अनुसार, वे आरोप बेबुनियाद थे और जांच चल रही थी, लेकिन राहुल ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

इस दौरान कैप्टन ने स्पष्ट किया कि बिना ठोस सबूत के ऐसा कदम राजनीतिक रूप से हानिकारक साबित होगा तो राहुल ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अगर आप कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं खुद ट्वीट करके घोषणा कर दूंगा कि मंत्री को बर्खास्त किया जा रहा है। बाद में कैप्टन ने मंत्री को बुलाया और हाईकमान की इच्छा से अवगत कराया, जिसके बाद मंत्री ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।






