डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में के मुलाजिमों ने आज फिर से हड़ताल कर दिया। निगम मुलाजिमों ने मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गुस्साए मुलाजिमों ने नगर निगम के सभी दफ्तरों का कामकाज बंद करवा दिया और श्रीराम चौक पर धरना दे दिया, जिससे कई घंटे लोग जाम में फंसे रहे।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) में पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन और हड़ताल जारी है। नगर निगम के मुलाजिमों की मांग है कि ठेके पर भर्ती न किया जाए। इसके अलावा जालंधर में नगर निगम के 143 करोड़ रुपये के वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का यूनियनों ने जबरदस्त विरोध किया है।

ठेका प्रथा को लेकर विरोध
इससे पहले निगम मुलाजिमों ने निगम कमिश्नर के निवास के बाहर धरना दिया था। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर यह टेंडर ओपन किए जाते हैं तो सभी यूनियन शहर में कूड़ा प्रबंधन, सीवरेज, फायर ब्रिगेड समेत अन्य कार्य को रोक देंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसी चेतावनी के मुद्देनजर यूनियन नेताओं की अगुवाई में मुलाजिमों में आज कामकाज बंद कर दिया। श्री रामच चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए साफ कहा है कि ठेकेदारी प्रथा को वे लागू नहीं होने देंगे। मुलाजिमों ने कहा कि इस टेंडर को अगर सहमति दी जाती है तो नगर निगम में काम नहीं होने देंगे।






