डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में रेड की है। इस दौरान पुलिस ने वहां से मालिक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला बठिंडा (Bathinda) में पुलिस ने पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) होटल में छापा मारकर कथित रूप से किटी पार्टी के नाम पर चल रही अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से मालिक पंकज, उसके पार्टनर समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जब पुलिस द्वारा होटल में छापेमारी की गई तो वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि होटल में किटी पार्टी आयोजित होने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस आड़ में गैर-कानूनी काम चल रहे था यानि की सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
वहीं मौके से कुछ लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि संबंधित महिलाओं के खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।







