डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab Encounter News Update: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के गुरदासपुर के पुराना शाला स्थित दऊवाल मोड़ पर पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में एनकाउंटर (Encounter) हुआ है। बदमाशों के साथ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान नवीन और कुश के रूप में हुई है। उनके पास से दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं।

बैग में ग्रेनड भी मिले
पुलिस के मुताबिक मौके पर एक काले बैग से ग्रेनेड भी मिले हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी युवराज सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए ये बदमाश थाना सिटी गुरदासपुर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे।






