डेली संवाद, रोहतक। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दो स्कूली बसों की आपस में भयानक टक्कर है जिससे बच्चों में हड़कंप मच गया।
2 स्कूल बसों की आपस में टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में स्कूली बच्चों से भरी 2 प्राइवेट स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस उन्हें स्कूल लेकर जा रही हैं। लेकिन रास्ते में ही दोनों बसें आपस में टकरा गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस हादसे में करीब 6 से 7 बच्चों को चोट लगी है। वहीं दोनों बसों के ड्राइवर भी घायल हैं। सभी घायलों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने बिना देखे बस रोड पर चढ़ा दी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस कारणों का पता लगा रही है।







