डेली संवाद, नई दिल्ली। Rules Change From 1 December 2025: दिसंबर का महीना शुरू होते ही सरकार ने कई नियमों में बदलाव कर दिया। खासकर 6 बड़े बदलाव आज यानी 1 दिसंबर से लागू हो गए हैं। इनमें PAN कार्ड और आधार (Aadhar) लिंकिंग की डेडलाइन प्रमुख है।
पहली दिसंबर (December) यानि आज से ITR फाइल करने की आखिरी तारीख, RBI की ब्याज दरों पर संभावित कटौती, SBI की mCASH सर्विस बंद होना और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटने जैसे महत्वपूर्ण अपडेट शामिल हैं। आइए एक नज़र डालते हैं इस महीने होने वाले 6 प्रमुख बदलावों पर।
PAN-आधार लिंक की आखिरी तारीख
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 तय की है। यह उन टैक्सपेयर्स पर लागू होता है जिन्हें 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट ID के आधार पर PAN मिला था।
समय पर लिंक न करने पर आपका PAN डी-एक्टिव हो जाएगा, जिससे ITR फाइलिंग, बैंक KYC, लोन और सरकारी सब्सिडी पर असर पड़ेगा।
क्या करें?
ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर PAN–आधार लिंकिंग पूरी करें। OTP वेरिफिकेशन और पेनाल्टी पेमेंट के बाद लिंकिंग पूरा हो जाती है।
घट सकती है ब्याज दर
RBI की 3 से 5 दिसंबर की MPC मीटिंग में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की उम्मीद है। ऐसा होने पर रेपो रेट 5.5% से घटकर 5.25% हो जाएगा। इससे होम लोन, ऑटो लोन और अन्य कर्ज सस्ते हो सकते हैं और EMI भी कम होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इससे पहले सितंबर और अगस्त की मीटिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं फरवरी, अप्रैल और जून की मीटिंग में कुल 1% की कटौती की गई थी।
लेट फीस के साथ ITR फाइल करने की आखिरी तारीख
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए बिलेटेड ITR भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है।
- 5 लाख तक इनकम: लेट फीस ₹1,000
- 5 लाख से ऊपर इनकम: लेट फीस ₹5,000
- अगर समय पर ITR नहीं भरा तो नोटिस आ सकता है और लॉस कैरी-फॉरवर्ड का फायदा भी नहीं मिलेगा।

टैक्स ऑडिट ITR की नई डेडलाइन
CBDT ने टैक्स ऑडिट वाले केसों में ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दी है। यह उन बिजनेस और प्रोफेशनल्स पर लागू है जिनका टर्नओवर 1 करोड़ से ज्यादा है। डेडलाइन चूकने पर सेक्शन 234A के तहत ब्याज जुर्माना लगेगा।
SBI ने mCASH सर्विस बंद की
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पॉपुलर mCASH सर्विस को 30 नवंबर 2025 के बाद पूरी तरह बंद कर दिया है। अब ग्राहक इस सर्विस के जरिए पैसे भेज या क्लेम नहीं कर पाएंगे।
अब विकल्प: UPI, NEFT, IMPS जैसे ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 10.50 रुपए तक सस्ते
- 1 दिसंबर से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है।
- दिल्ली: ₹10 घटकर ₹1580.50
- मुंबई: ₹10.50 घटकर ₹1531.50
- यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट और बिजनेस सेक्टर को थोड़ी राहत देगी।
कैसे पर पड़ेगा असर
दिसंबर में लागू हुए ये बदलाव आम नागरिकों, टैक्सपेयर्स और बिजनेस सेक्टर पर सीधा असर डालेंगे। PAN-आधार लिंकिंग, ITR फाइलिंग और बैंकिंग सर्विस से जुड़े नियमों को समय पर पूरा करना जरूरी है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।








