Jalandhar News: जालंधर के RTI एक्टिविस्ट पर गोली चलाने वाले युवक गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Muskaan Dogra
2 Min Read
Arrested
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जिम ऑफ द ग्रिड के पास मॉडल टाउन जालंधर में हुई फायरिंग की घटना में शामिल 2 फरार आरोपियों को 2 पिस्तौल .32 बोर और 2 जिंदा कारतूसों समेत गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई डीसीपी (इन्वेस्टीगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी (इन्वेस्टीगेशन) जेअंत पुरी, एडीसीपी-II हरिंदर सिंह गिल और एसीपी (डी) अमरबीर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार (इंचार्ज सीआईए स्टाफ) और एसएचओ बलविंदर कुमार की पुलिस टीमों ने अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

उन्होंने बताया कि यह मामला नं. 122 दिनांक 02.07.2025 धारा 109, 62, 61(2) बीएनएस 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर (Jalandhar) में दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले 23.7.2025 को भूपिंदर सिंह (निवासी गढ़ुपर, थाना औड़, जिला एस.बी.एस. नगर) को गिरफ्तार कर उससे 1 पिस्तौल .32 बोर और 1 जिंदा राउंड बरामद किया था।

Police
Police

मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए 30.11.2025 को गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रज्जत पुत्र सुरजीत सिंह और हरदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह (दोनों निवासी फोलड़ीवाल, थाना सदर जालंधर) के तौर पर हुई। पुलिस ने इनसे 2 पिस्तौलें .32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए।

आरोपी रज्जत के खिलाफ पहले से 1 मामला दर्ज है जबकि हरदीप सिंह के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और गहन पूछताछ जारी है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *