डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज कॉर्पाेरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी (CSR) की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कॉर्पाेरेट इकाई को समाज पर अपने प्रभाव के प्रति पूरी तरह जवाबदेह होने के लिए सीएसआर गतिविधियां करनी चाहिए।
वित्त मंत्री ने यह टिप्पणी कैपिटल स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक से ‘मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फ़ंड’ के लिए औपचारिक रूप से योगदान प्राप्त करते समय की। फंड में योगदान के रूप में कैपिटल स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सर्वजीत सिंह समरा द्वारा 31 लाख रुपये का चेक वित्त मंत्री को सौंपा गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बैंक द्वारा खुले दिल से फंड में योगदान देने की पहल और सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता की सराहना की। इस फंड के प्रमुख उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फ़ंड’ में दिए जाने वाले योगदान का उपयोग विशेष रूप से उन परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जा रहा है, जिन्होंने इस वर्ष भयंकर बाढ़ की मार झेली है।






