GST Raid: शहर के मशहूर कारोबारी के संस्थान पर GST टीम ने मारा छापा, Tax चोरी का बड़ा खुलासा

GST विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही दुकान के अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने टैक्स चोरी के शक में पूरे प्रतिष्ठान को सील कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है।

Daily Samvad
2 Min Read
GST Raid
Highlights
  • मनी राम बलवंत राय कॉस्मेटिक शॉप पर रेड
  • जीएसटी टीम को टैक्स चोरी की मिली है जानकारी
  • जीएसटी टीम ने पूरे संस्थान को किया सील

डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर। GST Raid Ludhiana Jalandhar News: पंजाब में जीएसटी चोरी रोकने के लिए केंद्रीय जीएसटी और राज्य जीएसटी टीम सक्रिय है, लेकिन कई शहरों में जीएसटी को चोरी हो रही है। इसी को देखते हुए जीएसटी टीम ने एक शोरूम में छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में पविलियन चौक स्थित मशहूर मनी राम बलवंत राय (Mani Ram Balwant Rai) कॉस्मेटिक शॉप पर GST विभाग (GST) की टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही दुकान के अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने टैक्स चोरी के शक में पूरे प्रतिष्ठान को सील कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है।

GST Scam
GST Scam

छापेमारी देर तक चल सकती है

मनी राम बलवंत राय कॉस्मेटिक शॉप में छापेमारी से मौके से बाहर निकले एक कर्मचारी ने बताया कि विभागीय अधिकारी अपनी नियमित प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, जिसमें समय लग सकता है। उसी के आधार पर कार्रवाई देर रात तक खिंच सकती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

सूत्रों के मुताबिक, टीम की लंबी मौजूदगी को देखते हुए अधिकारियों के लिए देर रात खाने की व्यवस्था भी करवाई गई है, जिससे संकेत मिलता है कि जांच रात तक जारी रह सकती है। हालांकि विभाग की ओर से अब तक किसी भी तरह का औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

GST Raid in Mani Ram Banwant Rai
GST Raid in Mani Ram Banwant Rai

जीएसटी विभाग की जांच जारी

इधर, पविलियन चौक पर मौजूद स्थानीय व्यापारी और राहगीर पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दुकान का सामान्य संचालन विभागीय कार्रवाई पूरी होने तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। GST विभाग आमतौर पर अपनी जांच बिना सार्वजनिक जानकारी साझा किए पूरी करता है, इसलिए आधिकारिक पुष्टि के बिना मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *