डेली संवाद, भोपाल। Holiday News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कल यानि 3 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया ही जिसके चलते स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
स्थानीय अवकाश घोषित
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल (Bhopal) में 3 दिसंबर यानि बुधवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान भोपाल शहर के ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर इस छुट्टी का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) के प्लांट से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक हुई थी।
इसका असर इतना भयावह था कि लगभग 3,800 लोगों की तत्काल मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। हर वर्ष इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए शहर में छुट्टी घोषित की जाती है।






