डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बेअदबी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन बेअदबी की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के एक मंदिर में बेअदबी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ना दुगरी की पुलिस ने इलाके में स्थित एक मंदिर में भगवान शिव व नंदी की मूर्तियों का अनादर हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकाय
सुरेंद्र पुरी नाम के युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि वह हर रोज की तरह सुबह मोक्षद्वार श्री काशी विश्वनाथ शिव मंदिर श्मशान घाट फेस 2 दुगरी में गया तो वहां पर देखा कि भगवान शिव व नंदी की मूर्तियों का अनादर किया हुआ है।
अज्ञात व्यक्ति ने की हरकत
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो पता चला किएक अज्ञात व्यक्ति ने रात को यह हरकत की है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है।






