Indian Rupee Record Low: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, पहली बार 90.05 पर पहुंचा

Muskan Dogra
2 Min Read
Indian Rupee Record Low

डेली संवाद, चंडीगढ़। Indian Rupee Record Low: आज यानी 3 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक, आज डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 90.05 पर खुला।

रुपये पर दबाव बना

इससे पहले मंगलवार को यह 89.96 पर बंद हुआ था। लगातार विदेशी फंडों की निकासी से रुपये पर दबाव बना है। 2025 में अब तक रुपया 5.16% कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 85.70 पर था और अब 90.05 पर पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

रुपये के अवमूल्यन का मतलब है कि भारत के लिए आयात महंगा हो जाएगा। इसके अलावा, विदेश यात्रा और पढ़ाई भी महंगी हो गई है। अब छात्रों को 1 डॉलर के लिए 90.05 रुपये खर्च करने होंगे। इससे छात्रों के लिए फीस से लेकर रहना, खाना और अन्य चीज़ें महंगी हो जाएँगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयातों पर 50% टैरिफ लगाया है, जिससे भारत की जीडीपी वृद्धि दर 60-80 आधार अंकों तक कम हो सकती है और राजकोषीय घाटा बढ़ सकता है। इससे निर्यात और विदेशी मुद्रा प्रवाह में कमी आ सकती है। इससे रुपये पर दबाव पड़ रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *