डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में पंजाब (Punjab) के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जसकरण सिंह बारिंग (उम्र 26) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पुलिस को 152 स्ट्रीट पर 104 एवेन्यू के पास एक रिहायशी इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने जसकरण बारिंग को गंभीर रूप से घायल हालत में पाया। जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां उसकी मौत हो गई।

वहीं जवान बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है और माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है और संदिग्धों को ढूंढने की कोशिश भी शुरू कर दी है।






