डेली संवाद, मोहाली। Sex Racket Busted: पंजाब (Punjab) में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से कई लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) के जीरकपुर (Zirakpur) में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है जिसके चलते पुलिस ने वहां दबिश की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पुलिस ने इस दौरान वहां से पांच लड़कियों को दबोचा है, जबकि स्पा संचालक को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान संदीप निवासी छत के रूप में हुई है। इसके साथ ही स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। वहीं अनैतिक कामों की धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज की है।







