IKGPTU News: IKGPTU में 12वें प्रधानमंत्री आई.के.गुजराल जी के जीवन एवं महान कार्यों को किया याद

Daily Samvad
2 Min Read
IKGPTU remembers the life and great works of the 12th Prime Minister IK Gujral ji

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। IKGPTU News: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू ) में देश के 12वें प्रधानमंत्री स्व. श्री इन्दर कुमार गुजराल जी को उनके 106वें जन्म दिवस पर याद किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलपति सचिवालय में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल मुख्यातिथि रहे। रजिस्ट्रार डा. नवदीपक संधू विशेष अतिथि रहे।

एक मील का पत्थर माना जाता

इस अवसर पर पुष्प अर्पण सत्र में गुजराल जी की तस्वीर पर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों, फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ सदस्यों ने पुष्प अर्पित किये। कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने स्व.गुजराल साहिब की बहुमूल्य विरासत “गुजराल डॉक्टराइन” के संदर्व में बात रखी। उन्होंने बताया कि “गुजराल डॉक्टराइन” (गुजराल सिद्धांत) का प्रतिपादन भारत की विदेश नीति में एक मील का पत्थर माना जाता है।

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा सरकार में विदेश मंत्री रहे श्री इंदर कुमार गुजराल जी ने 1996 में इसे दिया था। यह सिद्धांत कहता है कि भारत को दक्षिण एशिया का बड़ा देश होने के नाते अपने छोटे पड़ोसियों को एकतरफ़ा रियायत देनी है एवं उनके साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाकर रखने हैं।

प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को याद किया

यह सिद्धांत इतना कारगर हुआ कि मैत्री छोटे पड़ोसी मुल्क आज तक भारत के साथ एवं भारत के विकासशील फैंसलों के साथ खड़े हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष इसे पूरा पढ़ने का प्रस्ताव रखा। यूनिवर्सिटी के जन-संपर्क कार्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री इन्दर कुमार गुजराल जी के जीवन दर्शन पर चर्चा की गई, जिसमें उनके जन्म से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को याद किया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

इस अवसर पर विशेष मंडल में यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़, डीन आर एंड डी डा. परवीन बंसल, वित्त अधिकारी डा. सुखबीर सिंह वालिया, एसोसिएट प्रोफेसर डा. राजीव बेदी, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. पवन गर्ग उपस्थित रहे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *