डेली संवाद, नई दिल्ली। IndiGo Flight Cancelled: घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट्स (IndiGo Flight) को लेकर संकट बरकरार है। बुधवार को भी कंपनी ने 150 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है।
यात्रियों को भारी दिक्कत
जिसके चलते इससे देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन ने इस गंभीर परेशानी के लिए माफी मांगी है और पैसेंजर्स को शुक्रवार तक और फ्लाइट्स कैंसिल करने की सूचना दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में अब तक इंडिगो की 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। मुंबई (Mumbai)में 85 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। वहीं हैदराबाद में लगभग 33 उड़ानें रद्द होने की संभावना है। जयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इंदौर में तीन उड़ानें रद्द हुई हैं।
बता दे कि इंदौर में बुधवार को इंडिगो की 18 उड़ानें कैंसिल हुई थी। फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण एयरपोर्ट्स पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। बताया कि शुक्रवार तक ऑपरेशन सामान्य हो जाएगा। कंपनी दिन भर में लगभग 2,300 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट करती है।






