डेली संवाद, सरदूलगढ़। Sex Racket Busted: पंजाब (Punjab) के एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक-युवतियों को काबू किया है।
युवक-युवतियां काबू
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के शहर सरदूलगढ़ (Sardulgarh) में एक होटल में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर होटल मालिक समेत युवक-युवतियों के 5 जोड़ों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि इस होटल में लंबे समय से मालिक द्वारा कथित तौर पर यह धंधा चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
होटल का नाम रॉयल विला है जो सरदूलगढ़ के कॉलेज रोड पर स्थित है। दरअसल पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी होटल मालिक अलग-अलग शहरों और इलाकों से युवक-युवतियों को बुलाकर खुलेआम देह व्यापार का धंधा चला रहा है जिसके चलते पुलिस ने एक टीम बनाकर वहां पर छापा मारा।
कुछ नाबालिग लड़कियां

इस दौरान पुलिस ने वहां से 5 युवक-युवती जोड़ों को काबू किया है। वहीं इसमें कुछ नाबालिग लड़कियों के होने की भी आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये जोड़े कहां से आए और कितने समय से इस धंधे से जुड़े हुए हैं।






