डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब में एक कुत्ते को पुलिस ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने युवक का पैसों से भरा पर्स उठा लिया है जिसके बाद कुत्ते की तलाश की जा रही है।
पर्स में थे 5-6 हजार रुपए
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में एक कुत्ता चाय की दुकान पर बैठे युवक का पर्स उठा ले गया। बताया जा रहा है कि पर्स में 5-6 हजार रुपए नकद और डॉक्यूमेंट थे। जिससे बाद अब पुलिस कुत्ते की लगातार तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले कुत्ता दुकान के पास घूम रहा था। वहीं मौके मिलते ही कुर्सी पर रखा पर्स मुंह में दबाकर भाग गया। युवक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी है।
घटना के बाद इलाके में मजाकिया माहौल बन गया। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर “अंडरकवर गैंग का ट्रेनी” और “अमृतसर का रॉबिन हुड डॉग” जैसे नाम देकर शेयर कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस और पीड़ित युवक दोनों चोरी हुए पर्स और उसे लेकर भागे कुत्ते की तलाश कर रहे हैं।







