डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के कूल रोड क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां पंजाब नेशनल बैंक और पुराने ED ऑफिस वाली इमारत पर पेंट कर रहे दो मजदूर ऊँचाई से गिरकर जान गंवा बैठे। यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दोनों मजदूरों के शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
जालंधर (Jalandhar) में हुए इस हादसे में मारे गए मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मजदूर इमारत की पांचवीं मंजिल पर पेंट कर रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सीढ़ी पर खड़े होकर काम करते समय एक मजदूर का पैर अचानक फिसल गया।
बैलेंस बिगड़ा और गिर गए
जैसे ही वह नीचे गिरने लगा, उसके साथ काम कर रहा दूसरा मजदूर उसे बचाने के लिए तुरंत उसके हाथ पकड़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन इस कोशिश में दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों एक साथ नीचे गिर पड़े। गिरते ही आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि यह दोनों मजदूर आज ही पहली बार इस इमारत पर पेंट करने आए थे। वे साइकिल पर आए थे और उनकी साइकिल अभी भी इमारत के भीतर खड़ी मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे शायद आसपास ही किसी इलाके में रह रहे थे या फिर रोज़मर्रा मजदूरी के तौर पर अलग-अलग जगह काम करने वाले श्रमिक थे।
सेफ्टी बेल्ट नहीं पहन रखी थी
हादसे की सबसे चिंताजनक बात यह है कि दोनों मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहन रखी थी। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उन्हें सेफ्टी बेल्ट दी गई थी, लेकिन उन्होंने उसे पहना नहीं था। हालांकि, पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या बेल्ट वास्तव में मानक के अनुरूप थीं या नहीं। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ऊँचाई पर काम करने वाले मजदूरों के लिए सुरक्षा उपकरण अनिवार्य होने के बावजूद, यहां सुरक्षा प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी इंचार्ज और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जांच कर रहे हैं कि—
- मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दिए गए थे या नहीं,
- यदि दिए गए थे तो क्या वे सुरक्षा मानकों के अनुरूप थे,
- और ठेकेदार की क्या जिम्मेदारी बनती है।
- पुलिस ने कहा कि शुरुआती नजर में यह मामला गंभीर सुरक्षा लापरवाही का प्रतीत होता है।

मॉर्च्युरी में रखे गए शव, पहचान अब तक अज्ञात
सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी टीम का कहना है कि अभी तक न तो मजदूरों के परिवार वाले पहुंचे हैं, और न ही ठेकेदार की तरफ से कोई जानकारी देने आया है। दोनों शव खून से लथपथ हालत में पहुंचे, और पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। उनकी जेबों से कोई दस्तावेज, मोबाइल या पहचान पत्र नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले प्रतीत हो रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वे पंजाब के ही स्थानीय मजदूर भी हो सकते हैं। पुलिस ने शवों की तस्वीरें और विवरण अन्य थानों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि जल्द से जल्द पहचान स्थापित की जा सके।
ठेकेदार से पूछताछ की तैयारी
हादसे के बाद पुलिस ठेकेदार को सूचना दे चुकी है। माना जा रहा है कि आज देर रात या मंगलवार को पुलिस ठेकेदार से पूछताछ करेगी। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मजदूरों को सही सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे और क्या उन्हें ऊँचाई पर काम करने के लिए कोई प्रशिक्षण दिया गया था।
यह हादसा एक बार फिर इस मुद्दे को उजागर करता है कि शहर में निर्माण और मरम्मत कार्यों के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सावधानी नहीं बरती जाती। ऊँचाई पर काम कराने वाले ठेकेदार अक्सर सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते या मजदूरों को सुरक्षा उपकरण देने के बावजूद उनके उपयोग को सुनिश्चित नहीं करते। बस स्टैंड पुलिस का कहना है कि यह हादसा गंभीर लापरवाही का परिणाम है और मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही तय होगा कि ठेकेदार पर क्या कार्रवाई की जाएगी।






