डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में एक हवालाती के फरार होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब एक हवालाती पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया है जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में हवालाती पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी उसका मेडिकल करवाने के लिए उसको सिविल अस्पताल में लेकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसी बीच उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और पुलिसकर्मी को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। आरोपी का नाम मनदीप सिंह है। बताया जा रहा है कि मनदीप पर पहले भी श्री मुक्तसर साहिब में नशा तस्करी का मामला दर्ज है।
हथकड़ी सहित फरार
मनदीप हथकड़ी सहित फरार हुआ है। पुलिसकर्मी निर्मल ने उसका पीछा भी काफी किया लेकिन वह गलियों से होता हुआ भाग गया। पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में लगे सेफ सिटी कैमरे चेक करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।






