Punjab: पंजाब में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; लाखों रुपए का माल जलकर राख

लुधियाना में एक फैक्ट्री में भयानक आग लगने की खबर सामानमे आ रही है। खबर है की लुधियाना की चारा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

Daily Samvad
3 Min Read
Fire breaks out at feed factory in Ludhiana
Highlights
  • फीड फैक्ट्री में लगी आग
  • कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
  • लाखों रुपए के माल जलकर राख होने की आशंका

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में भयानक आग लगने की खबर सामने आ रही है। खबर है की लुधियाना की चारा बनाने वाली फैक्ट्री (Feed Factory) में अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

चारा बनाने वाली फैक्ट्री में आग

दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में बहादुर के रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में स्थित संत साहिब आयल मिल्स पशुओं का चारा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री पहुंचे कर्मचारी भी भाग गए। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पर पहुंच पर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

Fire breaks out at feed factory in Ludhiana
Fire breaks out at feed factory in Ludhiana

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे के करीब आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड के दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझानी शुरू की। उधर, सूचना मिलने पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

कच्चे माल से शुरू हुई आग

वर्करों ने बताया कि उन्हें अचानक कच्चे माल वाले हिस्से से धुआं और कुछ जलने की तेज बदबू महसूस हुई। जब तक वह कुछ समझ पाते, कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरे कच्चे माल के भंडार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए फैक्ट्री के वर्करों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

आग की सूचना तुरंत फैक्ट्री मालिक को दी गई। मौके पर पहुंचे मालिक ने कहा कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं, आग इतनी तेजी से फैली कि इसने तैयार माल को भी अपनी चपेट में ले लिया। लाखों रुपए के कच्चे और तैयार माल के जलकर राख होने की आशंका है, हालांकि मालिक ने अभी नुकसान का कोई अनुमान लगाने से इनकार कर दिया।

आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर संधू ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड आग को काबू कर रही है और उसके बाद मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन मालिकों से बातचीत के बाद ही किया जा सकेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *