डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अब पुलिस की वर्दी में वीडियो और रीलें सोशल मीडिया पोस्ट नहीं कर पाएंगे। इसे लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सख्त आदेश जारी कर दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की वर्दी में डांस-भांगड़ा की रील अब कर्मचारी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर पाएंगे। पुलिस की वर्दी में डांस-भांगड़ा के वीडियो पोस्ट करने पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
डीजीपी पंजाब (Punjab) ने ये निर्देश जारी किए हैं। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर अपराधियों या गैंगस्टरों के साथ तस्वीरें मिलीं, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ड्यूटी से जुड़ी लाइव लोकेशन या गतिविधियों को पोस्ट करना भी प्रतिबंधित है। इसके साथ ही बिना वर्दी के कोई भी गतिविधि नहीं की जाएगी जिससे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचे।
इस संबंध में राज्य साइबर अपराध शाखा को नोडल एजेंसी बनाया गया है, जो संदिग्ध सोशल मीडिया गतिविधियों की समय-समय पर रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रस्तुत करेगी।






