डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर गोलियां चलने के खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला मोगा (Moga) में एक चाचा ने जमीन के लिए अपने ही भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला मोगा के निहाल सिंह वाला के माछीके गांव का है यहां एक चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है है कि माछीके गांव निवासी नवदीप सिंह का अपने चाचा बहादुर सिंह के साथ ज़मीनी विवाद काफी समय से चल रहा था। शनिवार सुबह दोनों खेत में पहुँचे, जहाँ विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुँच गया।
गुस्से में आकर बहादुर सिंह ने नवदीप सिंह को अपनी रिवॉल्वर से दो गोलियां मार दीं, अपनी कार से उसे कुचल दिया और घर लौट आया। नवदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






